
-शैलेन्द्र ऋषि शैली-
(कान्हा उद्यान समिति)
कोटा। कान्हा उद्यान समिति की ओर से शास्त्री नगर के कान्हा उद्यान में आयोजित गणेश महोत्सव के तहत शनिवार को गणेश भगवान की आरती के अलावा महिलाओं की कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया।
आरती में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया और पहले बुजुर्गों और फिर युवकों और महिला श्रद्धालुओं ने गणपति की आरती की।
इसके बाद कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कान्हा उद्यान समिति से जुड़े परिवारों की महिलाओं ने पूरे भक्ति भाव से एक बढकर एक भजन प्रस्तुत किए।
गणेश उत्सव के तहत प्रतिदिन आरती के अलावा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्याम भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
कान्हा पार्क उदृयान शास्त्री नगर दादाबाडी में गणेश उत्सव के तहत आयोजित कीर्तन के बाद शामिल महिलाओं का ग्रुप फोटो।