गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया

whatsapp image 2025 05 26 at 19.58.36

गुवाहाटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सोमवार 26 मई को जोरहाट से सांसद गौरव गोगोई को पार्टी की असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। गोगोई लोकसभा में पार्टी के उपनेता भी हैं। उन्होंने भूपेन कुमार बोरा की जगह ली, जिन्होंने लगभग चार साल तक असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभाली थी। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलिना तिर्की और प्रदीप सरकार को असम इकाई के तीन नए कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में नामित किया। माना जाता है कि कांग्रेस नेतृत्व ने 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले 42 वर्षीय गोगोई को पार्टी की असम इकाई की कमान सौंपकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को एक संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने फरवरी से ही गोगोई को निशाने पर लिया और उन पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के साथ संबंध बनाए रखने का आरोप लगाया है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह आरोप और लगाए गए। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद वह 10 सितंबर को आरोपों पर सबूत पेश करेंगे। गोगोई ने आरोपों का खंडन किया और सबूत मांगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को बड़े-बड़े दावे करके लोगों को गुमराह करने की आदत है। उन्हें सितंबर में दो एसआईटी बनानी चाहिए।” ‘सीएम असुरक्षित महसूस करते हैं’ रविवार को, पूर्व कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा था कि मुख्यमंत्री असुरक्षा की भावना के कारण गोगोई को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “ सरमा को इस बात की चिंता है कि अगर हम गौरव गोगोई को संभावित मुख्यमंत्री के रूप में पेश करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी 2026 का चुनाव हार जाएगी।” बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री 2024 के लोकसभा चुनावों में जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से गोगोई की हार सुनिश्चित करने में अपनी विफलता से भी दुखी हैं, भले ही उन्होंने धन, बाहुबल और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया हो।” तीन बार सांसद रहे गोगोई अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पद संभालने के लगभग तीन दशक बाद असम कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments