
-अमित पारीक-

कोटा। शहर पुलिस ने कोचिंग सिटी में रविवार रात कचौरी की दुकान में घुसकर व्यापारी व कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि हमले के आरोपी अरबाज, शाहरुख व आमीर को गिरफ्तार किया है। इनमें से दा आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक रेकॉर्ड है। देर रात मिठाई ज्यादा तौलने की बात को लेकर एक युवक ने दुकान पर मौजूद कर्मचारियों से झगड़ा किया था। जिसके बाद तीनों ने मिलकर व्यापारी रतन जैन व दो कर्मचारियों पर हमला किया था। डीएसपी ने बताया कि नयापुरा थाने में सीआई की पोस्ट खाली है। इस बारें में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।