वॉक-ओ-रन में देश के रनर्स के साथ शामिल हुए 40 हजार से अधिक शहरवासी

-कोटा केयर्स के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहरवासियों को दिलवाया संकल्प

-21 किमी ओपन कैटेगरी में हरियाणा के रवि रहे चैम्पियन, 1.05 घंटे में पूरी की मैराथन

-21 किमी महिला धावकों में मुन्नी देवी ने 1.20 घंटे में मैराथन पूरी कर जीता खिताब

-10 किमी ओपन कैटेगरी में मोहन ने 29.36 मिनट और महिलाओं में कविता ने 36.01 मिनट में पूरी की मैराथन

कोटा.कोटा में रविवार की सुबह का सूरज एक अलग ऊर्जा लेकर उदय हुआ। इस ऊर्जा में अपने और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरूकता थी तो देशभर से कोटा में आकर पढ़ने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स की सेवा के लिए समर्पण शामिल था। टीम हार्टवाइज द्वारा हेल्थ और हैप्पीनेस के संकल्प के साथ देश का सबसे बड़ा इवेंट वॉक-ओ-रन 2025 सुबह हुआ, जिसमें देश-विदेश से मैराथन रनर्स के साथ 40 हजार से अधिक शहरवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे, जिन्होंने 10 किमी मैराथन को वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाया और शहरवासियों को कोटा केयर्स अभियान के तहत संकल्प दिलवाया। इस दौरान ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी और एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी भी मौजूद रहे। इन्होंने कोटा केयर्स रन को भी वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व शहर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन ने 21 किमी मैराथन रनर्स को वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाकर रवाना किया। शहर में हर वर्ग के लोगों में रन को लेकर उत्साह नजर आया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रन में शामिल हुए और सेहत के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। दौड़ के बाद वॉक ओ रन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को 25 लाख तक के पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर हजारों शहरवासियों को कैप, टी-शर्ट व की-चेन वितरित की गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए धावकों ने हार्टवाइज टीम के आयोजन की व्यवस्थाओं को सराहा। हार्टवाइज एलन वॉक ऑ रन पावर्ड बाय हरमीत हुंडई है।

whatsapp image 2025 02 09 at 16.54.46

हार्टवाइज टीम मैंबर्स ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान हार्टवाइज टीम के संयोजक डॉ.साकेत गोयल, डॉ.सुरभि गोयल, तरुमीत सिंह बेदी, कमलदीप सिंह, अजय मित्तल, कपिल जैन, सुमित अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, निखिल जैन, अनीश बिरला, राहुल सेठी, रजत अजमेरा, उमेश गोयल, वीनेश गुप्ता, डॉ.नकुल विजय, डॉ.अजहर मिर्जा, आशीष अरोड़ा, अपूर्वा चौधरी, मुकेश चौधरी, राहुल जैन, अनुपम, विपुल अग्रवाल मौजूद रहे।

whatsapp image 2025 02 09 at 15.32.31


21 किमी में 1 सैकंड से हुआ चैम्पियन का फैसला
21 किमी मैराथन ओपन कैटेगरी में रवि ने 1 घंटे 05 मिनट 18 सैकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही हुकम ने 1 घंटे 05 मिनट 19 सैकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान तथा अजित कुमार ने 1 घंटे 6 मिनट 22 सैकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
21 किमी सीनियर वर्ग में प्रथम रहे विदेशी धावक पॉल मैना ने 1 घंटे 16 मिनट 50 सैकंड में, द्वितीय रहे गोरधन मीणा ने 1 घंटे 18 मिनट, 10 सैकंड में तथा तृतीय रहे विजेन्द्र मलिक ने एक घंटे 24 मिनट 46 सैकंड में दौड़ पूरी की।
21 किमी जूनियर वर्ग में प्रथम रहे परमीत सिंह ने 1 घंटे 20 मिनट 03 सैकंड, द्वितीय रहे विशाल ने एक घंटे 23 मिनट 19 सैकंड, रवि जाट ने 1 घंटे 24 मिनट 45 सैकंड में दौड़ पूरी की।

whatsapp image 2025 02 09 at 16.54.45


ओम बिरला ने दिलाया कोटा केयर्स का संकल्प
वॉक-ओ-रन के तहत 6 किलोमीटर की रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया। यह रन कोटा में पढ़ने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग से शहरवासियों को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कोटा केयर्स अभियान को समर्पित रही। वॉक-ओ-रन के तहत सर्वाधिक भागीदारी कोटा केयर्स रन में रही। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने दौड़ पूरी की। इस रन को रवाना करने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह कोटा शहर की जीवंतता है कि सुबह इतनी बड़ी संख्या में शहरवासी एकत्रित हुए। सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और सेहत पर ध्यान दें। अच्छा स्वास्थ्य ही सच्चा धन है। शहरवासियों को कोटा में आने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स को परिवार जैसा माहौल देना है। अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को कोटा केयर्स के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स का ध्यान रखने का संकल्प भी दिलवाया।

ये था संकल्प
हम कोटा नगरवासी….
अपने स्वयं एवं परिवार के स्वास्थ्य के प्रति
पूर्ण सजगता रखते हुए यह संकल्प लेते हैं कि
कोटा आकर पढ़ने वाले प्रत्येक कोचिंग विद्यार्थी
के लिए पूर्ण सुरक्षित, उत्तम स्वास्थ्यपरक,
श्रेष्ठ पारिवारिक एवं शैक्षणिक वातावरण
की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
हम यह भी संकल्प लेते है कि
कोटा केयर्स के माध्यम से
शिक्षा की काशी कोटा के
गौरव को निरन्तर आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।

whatsapp image 2025 02 09 at 16.54.46 (1)
—–
सनराइज कॉन्सर्ट में उगते सूरज के साथ झूमा शहर
वॉक-ओ-रन के तहत उम्मेद सिंह स्टेडियम में सन राइज कॉन्सर्ट रखा गया। इसके तहत देश के प्रमुख डीजे प्रोजेक्ट-91 ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में प्रस्तुति दी। एक के बाद एक धून बजाते हुए डीजे ने शहरवासियों के कदम थमने नहीं दिए, जो धावक दौड़कर आए वे भी डीजे की धुनों पर खूब झूमे, खुशियों का सिलसिला सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ जो 11 बजे तक चला। इस दौरान हर कोई मस्ती में मस्त नजर आया। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बना दिया।

whatsapp image 2025 02 09 at 15.32.32 (2)
—-
खान-पान और फिजियोथैरेपी भी हुई
वॉक-ओ-रन में शामिल होने वाले शहरवासियों को टीम हार्टवाइज द्वारा हर सुविधा देने का प्रयास किया गया। इसमें फिजियोथैरेपी सेंटर भी रखा गया, जहां थके हुए रनर्स को आराम देने के लिए एक्सरसाइज करवाई गई। इसके साथ ही उम्मेद सिंह स्टेडियम में छाछ, स्नेक्स, बिस्किट, हेल्दी सॉफ्ट ड्रिंक्स वितरित किए गए। रास्ते में रूट पर भी धावकों के लिए कई हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए। यहां एनर्जी ड्रिंक, पानी और छाछ की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन की एक अच्छी बात यह भी रही की पूरे मैराथन के दौरान किसी भी धावक को कोई चोट नहीं आई, पिछले दिनों मुंबई दिल्ली जयपुर समेत कई शहरों में हुई मैराथन में लोग चोटिल हुए हैं।

जगह-जगह ऊर्जा के साथ स्वागत
वॉक-ओ-रन में शामिल हुए धावकों का जगह-जगह स्वागत हुआ। उम्मेद सिंह स्टेडियम ग्लोब सर्किल से शुरू हुई रन बारां रोड, एसपी ऑफिस चौराहे, माला रोड, सेंट पॉल्स स्कूल, सेना क्षेत्र होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज और पुनः उम्मेद सिंह स्टेडियम पर दौड़ पूरी हुई। इस दौरान रास्ते में ढोल बजाते हुए धावकों का उत्साहवर्धन किया गया। कई जगह टीम हार्टवाइज के सदस्य व शहरवासियों ने तालियां बजाकर धावकों का उत्साहवर्धन किया। कोटा केयर्स रन में कई जगह धावक ढोल पर नाचते-गाते नजर आए।
—-
पैदल चले ओम बिरला व अन्य अतिथि
कोटा केयर्स रन को रवाना करने के बाद शहरवासियों से मिलते हुए उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पैदल मैराथन रूट पर रवाना हो गए। वो करीब दो किलोमीटर शहरवासियों के साथ चले और लोगों से मिले। इस दौरान एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर भी साथ रहे।
—-

whatsapp image 2025 02 09 at 15.32.32 (1)
75 वर्षीय सतीश आनंद भी खुश
6 किमी दौड़ पूरी करने के बाद 75 वर्षीय सतीश आनंद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ये शहर की जिंदादिली को दर्शाने वाला आयोजन है। इतनी सुबह इतनी बड़ी संख्या में शहरवासियों का शामिल होना ही इस बात का सबूत है। मैं रेगुलर वॉक करता हूं और युवाओं का कहना चाहता हूं कि वे सेहत के प्रति जागरूक रहें, नियमित वॉक करें।
—-

whatsapp image 2025 02 09 at 15.32.32
65 वर्षीय दम्पती ने की वॉक
66 वर्षीय कोटा थर्मल के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर आरपी कपूर एवं उनकी पत्नी कॉमर्स कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ.कृष्णा रानी ने ने 6 किमी वॉक पूरी की है। उन्होंने कहा कि ये सेहत का संदेश देने वाला शहर को समर्पित एक इवेंट है। यहां इतने शहरवासियों को झूमते-गाते चलते व दौड़ते हुए देखना बहुत सुखद रहा। ऐसा लग रहा था मानो आज कुछ अलग ही शहर की रंगत हो।
—-
10 साल की फरहा ने पूरी की 21 किमी मैराथन
मैं ढाबादेह से दौड़ने के लिए कोटा आई हूं। बहुत अच्छा लगा, ये मेरे जीवन की पहली 21 किलोमीटर की रन है जो पूरी की है। मैंने 1 घंटे 55 मिनट 20 सैकंड में दौड़ पूरी की। यहां इतने सारे लोगों को दौड़ते देखना और अच्छा लगा। अभी मेरी उम्र 10 साल है और कक्षा 6 में पढ़ती हूं। पिछले तीन साल से रनिंग का अभ्यास कर रही हूं। यहां मेरे चाचा के साथ 21 किमी रन में भाग लेने आई हूं। जब हार्टवाइज की ओर से इस रन की घोषणा की गई तभी मैंने दौड़ने का मन बना लिया था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments