
-द ओपिनियन-
अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बीच कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। एक तरह से पार्टी ने मुफ्त की सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है। युवाओं और महिलाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करने के लिए पार्टी ने कुछ खास वादे किए हैं। इसमें सरकारी नौकरियों व सस्ते रसोई गैस सिलेण्डर के वादे अहम हैं। वोटर को और चाहिए भी क्या- बच्चों को नौकरी मिल जाए और रसोई में चूल्हा चलता रहे। इसलिए इन दिनों इस तरह के वादों पर खासा जोर रहता है। पार्टी का घोषण पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पवन खेड़ा ने अहमदाबाद में जारी किया।
वैसे मुफ्त बिजली के वादे का खेल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शुरू किया था और अब लगता है यह धीरे धीरे हर चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा बनता जा रहा हैं। घोषणा पत्र में सबसे बडा वादा 10लाख सरकारी नौकरियों का वादा है। इसके लिए खाली पड़े 10 लाख सरकारी और अर्ध सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लगता है युवाओं का आकर्षित करने के लिए सरकारी नौकरी का वादा हर पार्टी के लिए यह पसंदीदा हथियार बनता जा रहा है।
पार्टी ने कहा है कि वह सत्ता में आएगी तो हर वादा पूरा करेगी। महंगाई पर पार्टी ने राहत देने के लिए 500 रुपए में सिलेण्डर उपलब्ध कराने का बडा वादा किया है। साथ में 300 यूनिट तक बिजली की खपत पर कोई बिल नहीं भरना होगा। युवाओं को पार्टी 3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। छात्रों को सस्ती शिक्षा दी जाएगी।
————–
यह है कांग्रेस के वादों का रंग
– सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म
– 10 लाख सरकारी नौकरी
– 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता
– 500 रुपए में गैस सिलेंडर
– 300 यूनिट बिजली फ्री
– पुरानी पेंशन लागू
– 10 लाख तक मुफ्त इलाज
– किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ
– दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी
– 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे
– 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा
– मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना

















