
बंगलूरू। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार 6 जून को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी सहयोगी के. गोविंदराज को राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। हालाँकि, गोविंदराज को हटाने का अभी तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।यह कदम रॉयल चैलेंजर बंगलूरू आरसीबी की विक्टी परेड भगदड़ के मामले में बेंगलुरु शहर आयुक्त सहित कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरसीबी के विक्ट्री परेड के दौरान हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। दरअसल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था, इसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। टीम अगले दिन दोपहर में 1 बजे के करीब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंच गई। प्लेयर्स ओपन बस में सफर करने वाले थे, लेकिन फिर खबर आई कि भारी भीड़ होने के कारण पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर भी जहां-जहां से टीम की बस गुजरी, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े नजर आए।
शाम 5 बजे के करीब आरसीबी टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गई, जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा था। यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिसे नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त नहीं थे। इस दौरान यहां भगदड़ मच गई और 6 बजे के करीब तो कई लोगों के मरने की खबर भी आ गई। इसके बाद भी कई समय तक स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न मनाया गया।