भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद विवाद में फंसी

rohit sharma
रोहित शर्मा। फोटो साभार बीसीसीआई

-कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर ट्वीट हटाया, भाजपा और अन्य दलों ने की आलोचना

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई टिप्पणी पर क्रिकेट प्रशंसकों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीखी प्रतिक्रिया हुई। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच के दौरान आई, जिसमें भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की। यह जीत कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 17 गेंदों पर केवल 15 रन बनाने के बावजूद मिली। एक्स पर एक पोस्ट में, डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित को “एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा” और “भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान” कहा! रोहित शर्मा को “वर्ल्ड क्लास परफोर्मर” कहने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए, डॉ. शमा ने कहा, “गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकी जैसे अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में रोहित शर्मा में इतना विश्व स्तरीय क्या है! वह एक औसत दर्जे के कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत दर्जे के खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला।” कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के रोहित के वजन पर दिए गए बयान से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें ट्वीट हटाने को कहा। इस पर शमा मोहम्मद ने अपने आलाकमान की बात मानते हुए तत्काल ‘एक्स’ से अपनी पोस्ट हटा भी ली। बीसीसीआई ने भी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। हालांकि, मामला यहां खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘…कांग्रेस नेता ने जो कहा है, वह सही है। रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।’
भाजपा ने इन टिप्पणियों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस नेता पर “बॉडी-शेमिंग” का आरोप लगाया। भाजपा नेता राधिका खेरा, ने कांग्रेस पार्टी पर एथलीटों को अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक एथलीटों को अपमानित किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक क्रिकेट लीजेंड का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? भाई-भतीजावाद पर पनपने वाली पार्टी एक स्व-निर्मित चैंपियन को उपदेश दे रही है?” राधिका खेरा ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया, उन्होंने लिखा: “रोहित शर्मा विश्व कप जीतने वाले कप्तान हैं। आपके नेता, @RahulGandhi अपनी पार्टी की कप्तानी में पार्टी को जमीन पर पहुंचा दिया।”
इससे पहले रोहित पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया। जब मैंने पिछले कप्तानों से उनकी तुलना की, तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। कहने में क्या गलत है? यह लोकतंत्र है।’आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता को जमकर फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है। खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।’
शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘मैं कोई बड़ी क्रिकेट प्रशंसक नहीं हूं। खेल में मेरी सीमित रुचि के बावजूद, मैं कह सकती हूं कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। काम के प्रति प्रतिबद्धता मायने रखती है। ट्रॉफी जीतो, चैंपियन!’

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments