
जम्मू। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई है। राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते के बाद पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर यह बात कही।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आतंकियों ने धर्म देखकर मारा था और हमने उन्हें उनका कर्म देखकर मारा है। उन्होंने कहा हम पाकिस्तान के परमाणु हथियार की धमकियों से नहीं डरते हैं।
इतना ही नहीं, रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी भी हद तक जा सकता है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकियों ने धर्म देखकर भारत के लोगों को मारा था और हमने कर्म देखकर उनको मारा है।