कोटा के घोड़े वाला सर्किल को मिलेगी रोड़ जाम से मुक्ति

शॉपिंग सेंटर एवं झालावाड़ रोड से गलत दिशा में आने वाले वाहनों के चलते जाम के हालात बन रहे हैं जिससे ही बाटा शोरूम से कोटक महिंद्रा तक होने वाली पार्किंग से आवागमन प्रभावित हो रहा है

kranti jain

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में कोटा में आवागमन को लेकर किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को कोटा व्यापार महासंघ ने अभूतपूर्व बताया। साथ ही चौराहों के विकास के बाद आवागमन के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए जागरूकता एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हुए सौंदर्य करण सहित अन्य कार्यों की सार-संभाल की भी जिम्मेदारी ली।
कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा से मुलाकात कर घोड़े वाले सर्किल क्षेत्र में लगने वाले जाम के कारणों एवं समाधान सहित अन्य विषयों को लेकर सार्थक चर्चा की। चर्चा में विशेषाधिकारी आरडी मीणा एवं न्यास अधिकारियों के समाधान के लिए बताए गए बिंदुओं पर सहमति जताई और अपने सुझाव भी दिए।

dhariwal
शांति धारीवाल

न्यास की ओर से एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शॉपिंग सेंटर एवं झालावाड़ रोड से गलत दिशा में आने वाले वाहनों के चलते जाम के हालात बन रहे हैं जिससे ही बाटा शोरूम से कोटक महिंद्रा तक होने वाली पार्किंग से आवागमन प्रभावित हो रहा है । इस ज्वलंत समस्या पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन सहित व्यापार संघ के पदाधिकारियों न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा से चर्चा के बाद आवागमन में हो रही समस्या के यही बड़े कारण माने एवं इसके समाधान के लिए चर्चा की। श्री मीणा ने बताया नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने इस समस्या पर चिंता जताते हुए समाधान के निर्देश दिए हैं जिसके बाद निरीक्षण कर समस्या के कारणों को चिन्हित व्यापार संघ से कोटा में आवागमन को लेकर विकास कार्यो से पूर्व होने वाली समस्याओं से मिली बड़ी राहत एवं मौजूदा एक एक समस्या पर चर्चा कर समाधान के लिए सार्थक वार्ता हुई।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि गलत दिशा से आने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक (शहर) को पत्र लिखा गया है। न्यास की विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब शॉपिंग सेंटर एवं झालावाड़ रोड से गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।घोड़े वाले चौराहे के पास अवैध पार्किंग पर अंकुश लगेगा। शॉपिंग सेंटर में ईदगाह के पास से अटेरनेट रोड बनाया जायेगा ताकि शॉपिंग सेंटर से सीएडी की तरफ जाने वाले वाहन सुगमता से जा सके और सर्किल से होकर गुजर सके। यहां साइन बोर्ड लगाए जाएगे।
श्री मीणा ने नयापुरा में चम्बल की छोटी पुलिया को बंद करने की फैलाई गई हो अफवाह की भी स्थिति स्पष्ट की गई। उन्होंने बताया कि रियासत कालीन पुलिया को बंद करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। श्री धारीवाल ने रियासतकालीन पुलिया को दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए थे जिसके बाद चार करोड़ की लागत से पुलिया को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि भविष्य में भी बारिश एवं भारी पानी की निकासी से होने वाले नुकसान से भी निजात मिल जाएगी। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कोटा में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर करवाए गए विकास कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए कहा है कि जब विकास होता है तो कुछ बदलाव भी होता है। नियमो की पालना करना हम सबका कर्तव्य हैं। कोटा व्यापार महासंघ शहर के विकास में हमेशा भागीदार रहा है। जब भी कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो उसको प्रमुखता से उठाकर उसका समाधान भी करवाया गया है। श्री धारीवाल हमेशा व्यापार जगत की सभी मांगों को पूरा करने में हर संभव प्रयास किया। उनके हम आभारी हैं और इस शहर के विकास में भागीदारी निभाने में व्यापार संघ हमेशा तत्पर रहेगा। घोड़े वाले सर्किल क्षेत्र में लग रहे जाम से भी जल्द निजात मिलने जा रही है। बैठक के दौरान नयापुरा व व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा ने नयापुरा चौराहे पर श्री धारीवाल की पहल पर हुए कार्यों पर आभार जताते हुए क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा बाजार की साफ सफाई, सुरक्षा एवं मेंटेन रखने के लिए व्यापारियों की और से हरसंभव प्रयास करके की बात कही। बैठक में लड़पुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष किशन असनानी सहित व्यापार महासंघ एवं विभिन्न व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
3 years ago

शापिंग सेंटर में रोड़ से सीएडी सर्किल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सुगम मार्ग नहीं दिया गया है फलस्वरूप ऐसे वाहन चालक विपरीत दिशा से घोड़े वाले चौराहे में जाते हैं इसके अलावा विज्ञान नगर की ओर से शापिंग सेंटर जाने वाले वाहन चालक बांटा शू के सामने से गलत दिशा से होकर जाते हैं इसलिए घोड़े वाले चौराहे पर ट्रैफिक का तालमेल होता है। कोटा में आवागमन को सुविधाजनक बनाने के प्रयासों के बीच स्थानीय जनता के स्वभाव,यातायात नियमों की पालना की आदतों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। हर वाहन चालक सुगम, शीध्र पहुंचने वाले मार्ग से जाना चाहता है, इसमें विकास बाधक बनता है तो‌ जनता यातायात नियमों का उल्लंघन करेगी और जाम लगेगा