
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। नगर विकास न्यास मंडल की 199 वी बजट बैठक आज न्यास चेयरमैन कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास के मीटिंग हॉल में संपन्न हुई जिसमें नगर विकास न्यास ट्रस्ट के सलाना बजट 1252 करोड़ को स्वीकृति दी गई।
बैठक में नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यो को जल्द पूरा करने की साथ नये विभिन्न कार्यों को नगर विकास न्यास द्वारा समय पर पूर्ण किया जाएगा वही तात्कालिक किए जाने वाले कार्यों की भी न्यास चेयरमैन ने समीक्षा की। बैठक के दौरान ट्रस्ट द्वारा निर्धारित एजेंडे पर निर्णय लिए गए। कोटा नगर विकास न्यास का सालाना आय व्यय का ब्यौर भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, मुख्य लेखा अधिकारी टीपी मीणा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल सहित न्यास के अधिकारी मौजूद रहे ।