
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित चंबल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर के आज सभी गेट 19 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई, जिसके कारण कोटा से धौलपुर के बीच कुछ स्थानों पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छूने लगा। इस बीच कोटा शहर समेत विभिन्न स्थानों से बाढ के पानी से घिरे सैकड़ों लोगों को आज बचाव दलों में सुरक्षित बाहर निकाला।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता (कोटा बैराज) एडी अंसारी ने 23 अगस्त को बताया कि गांधी सागर बांध में 1309.97 फीट जलस्तर बनाये रखा गया है व अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। तीसरे पहर बाद बांध में 8 लाख 13 हजार 177 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है जिससे 4 लाख 54 हजार 848 क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में गांधी सागर बांध के सभी 19 गेट खोल दिए गए हैं। कोटा बैराज का जलस्तर वर्तमान में 852 फीट बना हुआ है व यहां से 5 लाख 8 हजार 153 क्यूसेक पानी की 16 गेटों से निकासी की जा रही है।
सैकडों लोगों को सुरक्षित निकाला
इस बीच बचाव दलों ने विभिन्न स्थानों से पानी से घिरे सैंकड़ो लोगों को नावों के जरिये सुरक्षित बाहर निकाला। कोटा नगर निगम के बचाव दल ने आज ने 73 व्यक्तियों को नया नोहरा से रेस्क्यू किया।एक अन्य दल ने 93 व्यक्तियों को अनंतपुरा से जबकि 166 लोगों को गोपाल बिहार बालाजी नगर से रेस्क्यू किया। देवली अरब रोड पर फ़ंसे एक सौ लोगों को जबकि 40 लोगों को अनंतपुरा निचली बस्ती से निकाला गया।नगर निगम के बचाव दल ने चट्टानेश्वर में डूबे हुए एक व्यक्ति के शव को निकाला। एसड़ीआरएफ़ के बचाव दल ने देवली अरब रोड के कौटिल्य नगर में बाढ़ में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू किया। एक अन्य दल ने135 लोगों को कोटा जिले के गेंता कीरपुरिया से रेस्क्यू किया। आज अकेले कैथून नगर से एसड़ीआरएफ़ की टीम ने 600 लोगों को कैथून में रेस्क्यू किया।दूसरी ओर बचाव व राहत कार्य में जुटी एनड़ीआरएफ़ के दल ने 36 व्यक्तियों को कोटा के पास आरामपुरा से रेस्क्यू किया जबकि 12 व्यक्तियों का धाकड़ खेड़ी में बचाव किया। ताकली नदी के बीच में फ़से दो लोगों को एनड़ीआरएफ़ के बचाव दल ने रेस्क्यू किया। 30 व्यक्तियों को बूंदी जिले के लाखसनीजा गांव से निकाला। इसी तरह कोटा जिले में आरामपुरा खेड़ा से 30,धाकड़खेड़ी से 12, कंवरपुरा दो लोगों को रेस्क्यू किया।
पुलियाओं पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश
इस बीच प्रशासन ने कोटा जिले के विभिन्न जल स्रोतों एवं पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित करते हुए कोटा बैराज के सामानान्तर एवं नयापुरा की पुलियाओं पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश दिए। कोटा जिले के सभी पिकनिक पॉइन्टों पर आम नागरिकों का आवागमन की पूरी तरह प्रतिबन्धित करते हुए अनावश्यक रूप से जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

















