दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमला

aap

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार चुनाव प्रचार के दौरान हमला, हुआ है। आप ने ट्वीटर पर इसका वीडियो जारी कर लिखा, हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी। वहीं हमले के आरोप में प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने हमारे कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें मेरे एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया है।

bjp

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला कराने का आरोप लगाया है। आप ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से कथित तौर पर जुड़े भाजपा समर्थकों ने केजरीवाल पर उस समय ईंट-पत्थर फेंके, जब वह प्रचार कर रहे थे। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। आप ने एक्स पर एक बयान में कहा, कि हार के डर से भाजपा घबरा गई और उसने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए अपने गुंडों को भेजा, ताकि उन्हें अपना अभियान जारी रखने से रोका जा सके। इस कायराना हमले के बावजूद केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता आपको मुंहतोड़ जवाब देगी। पार्टी ने इस घटना को दिखाते हुए एक वीडियो भी साझा किया। आप द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में घटना के दौरान केजरीवाल के काफिले के पास काले झंडे लहराते हुए भीड़ भी दिखाई दे रही है।
हालांकि, प्रवेश वर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि केजरीवाल की गाड़ी ने ही दो युवकों को टक्कर मारी। वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, जब लोग सवाल पूछ रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया। अपनी हताशा में, वह लोगों की जान की कीमत भूल गए हैं। मैं अस्पताल जा रहा हूं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments