-तिलमिलाया हुआ है पाकिस्तान
-द ओपिनियन-
लो भाई भारत को फिर पाकिस्तान से एटमी धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान की एक महिला मंत्री शाजिया मर्री ने यह एटमी धमकी का तीर चलााया है। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और हमारा परमाणु शक्ति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे। पाकिस्तान की यह धमकी उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद आई है। लगता है संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री की फटकार के बाद पाकिस्तान के मंत्री बौखला गए हैं और चाहे जो बयान दे रहे हैं। बिलावल के बयान की भारत में तीखी आलोचना हो रही है। बिलावल के बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को देशभर में प्रदर्शन किए गए। इसी से तिलमिलाई पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मर्री ने फिर भारत को एटमी युद्ध की यह गीदड़ भभकी दी है। इससे पहले भारत ने विलावल की टिप्पणी की आलोचना की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंद बागची ने शुक्रवार को बिलावल की टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान की खूब खिंचाई की थी। इससे पहले इमरान सरकार में भी एक दो मंत्री ऐसे थे जिन्होंने भारत को एटम बम की धमकी देने की जैसे अपनी आदत बना रखी थाी।
पाकिस्तानी नेताओं को और कुछ याद रहे या ना रहे परमाणु बम की धमकी देना खूब याद रहता है। जैसे दुनिया में किसी और के पास तो यह परमाणु बम है ही नहीं। उन्हें यह याद नहीं कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा का खजाना खाली पड़ा है, देश में आम जरूरतों की चीजों के भाव सातवें आसमान पर हैं और लोगों के पास रोजगार नहीं है और हालात गृहयुद्ध जैसे बने हुए हैं। भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने से पहले अपना घर तो ठीक कर लो। भारत को ऐसी धमकी देने से पहले उसकी क्षमता तो देख ले। वह जल थल नभ कही से भी परमाणु हथियार दाग सकता है। जनरल परवेज मुशर्रफ जब तक जीवित रहे परमाणु बम का डर दिखाते रहे। कितनी ही बार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है, उसने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है, वह एटमी ताकत है ऐसे कितने ही वाक्य उन्होंने समय समय पर बोले लेकिन भारत के सामने उनको कई बार मात खानी पड़ी । करगिल में पाकिस्तान की सेना को करारी हार का कड़वा घूंट पीना पडा था। लेकिन एटमी ताकत का घमंड दिखाने व एटमी धमकी देने का मौका उन्होंने कोई छोड़ा नहीं। फिर चाहे भारत उस बात को गंभीरता से या नहीं।
भारत में बिलावल के बयान के तीखी प्रतिक्रिया हुई है। शनिवार को देशभर में पाकिस्ता विरोधी प्रदर्शन हुए। ऐसे गरिमाहीन बयान देकर पाकिस्तान खुद ही अपने आप की गरिमा गिरा रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान की दुखती रग दबा दी थी। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हीना रब्बानी खार ने गत दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत पर बलूच उग्रवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसके बाद तो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खूब आईना दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान को अमरीका की तत्कालीन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का वह बयान याद दिलाया जब उन्होंने पाकिस्तान से कहा था कि यदि आप अपने घर के पीछे सांप पालोगे तो वह सिर्फ पड़ोसी को ही नहीं डसेगा आपके घर के लोगों को भी डस लेगा। पाकिस्तान उसके बाद से ही तिलमिलाया हुआ है। पहले उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अभद्र टिप्पणी की और अब शाजिया मर्री परमाणु युद्ध की गीदड भभकी दे रही हैं पर इन धमकियों से डरता कौन र्है। भारत तो कतई नहीं डरता।