devnarayan 02
प्रसादी के अनादर के विरोध में आयोजित रैली में शामिल लोग।

-सावन कुमार टॉक-
कोटा। आज सर्व हिंदू समाज ने रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन चौराहे पर इकट्ठा होकर पुलिस थाने तक पैदल मार्च निकाला और पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन देकर भगवान देवनारायण की प्रसादी का अनादर करने के आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की।घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया 3 सितंबर को प्रति वर्ष की भांति भगवान देवनारायण की जयंती सर्व समाज ने पूरी आस्था और भक्ति के साथ मनाने का निर्णय किया था। उसी के अनुरूप दिन में 12 बजे भगवान देवनारायण के विमान गांव में धूमधाम से घूमाए गए । उसके बाद शाम को पांच बजे से गुर्जर समाज के नैहरे में प्रसादी वितरण शुरू हुआ जो रात्रि आठ बजे तक लगभग पूर्णता की ओर था । इसी दौरान अचानक बारिश आ जाने से सब लोग घर चले गए और नवरे में कुछ लोग ही बचे थे। रात्रि साढे आठ से नौ बजे के बीच कुछ पुलिस वाले नहरे में आए और बर्तनों में वितरण के लिए रखी प्रसाद सामग्री को पैरों से ठोकर मार कर बिखेर दिया और जूतों से रौंदा इससे हिंदू भावनाएं हाथ हुई है । भगवान देवनारायण का घोर अपमान हुआ है ।

प्रसादी के अनादर के विरोध में पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।

रात्रि में घटित इस घटना की जानकारी मिलने पर जुल्मी गांव के संपूर्ण हिंदू समाज में रोष एवं आक्रोश व्याप्त हो गया और अपनी नाराजगी प्रकट करने के लिए रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन चौराहे पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य वीरेंद्र जैन के कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया। इसके बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया तो मंगलवार 6 सितंबर को उपखंड कार्यालय के बाहर हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष जुल्मी में देवनारायण भगवान की जयंती मनाई जाती है और जो लोग भोजन प्रसादी लेने नौहरे तक नहीं आ पाते अगले दिन प्रसादी उनके घरों पर पहुंचाई जाती है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य वीरेंद्र जैन, पूर्व सरपंच जुल्मी लक्ष्मीनारायण आहिर, पूर्व सरपंच समुंद्र अहिर सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम मेघवाल उपसरपंच राधेश्याम गुर्जर, उपसरपंच गोवर्धन गुर्जर, भवानी राम, मोहन रावत, सूरत राम, राधेश्याम भील, ठाकुर बालचंद, प्रकाश, रंगलाल गुर्जर, लाल चंद प्रजापत, देवकरण, रामकिशन, त्रिलोक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। महिलाएं भी बडी तादाद में मौजूद थीं। रैली के दौरान नारे लगाए गए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments