
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत 3 नवंबर को बारां के दौरे पर रहेंगे और रात्रि विश्राम कोटा में करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी,नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी श्री गहलोत के साथ बारां आएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत कल दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर तीसरे पहर 3.30 बजे बारां पहुंचेंगे जहां वे श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के विजेताओं को सम्मानित करेंगे और बाद में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री गहलोत शाम को 6 बजे सड़क मार्ग से बारां से रवाना होकर 7 बजे कोटा सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
कोटा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि श्री गहलोत अपने कोटा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। श्री त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 4 नवंबर को हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।