छात्रों से किए सवाल, मिले सही जवाब

जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने अधिकारियों के साथ किया समाज कल्याण छात्रावास का निरीक्षण

digod
फोटोः डीआईपीआर

कोटा। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने गुरुवार को समाज कल्याण छात्रावास दीगोद का निरीक्षण किया। उनके साथ उपखंड अधिकारी दीगोद श्रीमती हरविंदर सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण ओम प्रकाश तोषनीवाल, विकास अधिकारी सुल्तानपुर मजहर और अन्य अधिकारी भी थे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी सरकार द्वारा छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने हॉस्टल में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं, ड्रेस, पाठ्य सामग्री, भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से रूबरू होकर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से उच्च अध्ययन कर परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य जानकारी लेकर देश की राष्ट्रपति का नाम पूछा तो सभी विद्यार्थियों द्वारा सही जवाब दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को छात्रावास में अतिरिक्त अध्यापन के लिए आ रहे शिक्षक से अंग्रेजी, गणित में सभी शंकाओं का समाधान करने, बोलते समय झिझक मिटाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हॉस्टल में रहकर नियमित अध्ययन करें यह प्रयास करें कि कक्षा में प्रथम पायदान पर हॉस्टल में रहने वाले बच्चे ही रहे। उन्होंने नियमित रूप से सामान्य जानकारी, अंग्रेजी, गणित विषय का अध्ययन करने की सलाह भी दी। निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं सही पाए गई। उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने विभागीय सुविधाओ की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के लिए विभाग की सराहना की। मौके पर 30 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। उन्होंने परिसर में पौधा भी लगाया।

digod 01
जिला कलक्टर छात्रों से बातचीत करते हुए। फोटोः डीआईपीआर

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दीगोद द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की गई खेल सामग्री एवं बिस्किट मिठाई आदि का वितरण भी किया।

(फोटो एवं वीडियो सौजन्य डीआईपीआर)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments