
-द ओपिनियन डेस्क-
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की कॅरियर के आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप में हार के बाद इस खेल से विदाई हो गई। करीब 20 साल टेनिस जगत में दबदबा कायम रखने वाले 41 साल के फेडरर ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की थी। फेडरर ने करियर का अंतिम मैच अपने निकटतम प्रतिदृवदृवी स्पेन के रापफेल नडाल के साथ युगल में खेला लेकिन अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए मुकाबले में उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर भावुक हुए और उनकी आंख से आंसू छलक पड़े। टेनिस कोर्ट में उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। इसके बाद वह सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल से गले मिले। इस दौरान राफेल नडाल समेत अन्य खिलाड़ी भी भावुक नजर आए.
रोजर फेडरर ने टेनिस कोर्ट पर 24 साल बिताए। उन्होंने 20 ग्रैंड स्लेम खिताब जीते। इसमें आठ बार विबंलडन का खिताब भी शामिल है। उन्होंने करियर में 1500 से अधिक मैच खेले। फेडरर ने 2003 में विबंलडन में पहला ग्रैंड स्लैम वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था।

















