
-बी. के. लक्ष्मी-
(सेन्ट्रल प्रभारी सिविल लाइन्स नयापुरा कोटा)
कोटा। प्रजापिता ब्रहमा कुमारी नयापुरा सिविल लाइन सेवा केन्द्र में नवरात्रि के पर्व के उपलक्ष पर पांच दिवसीय चैतन्य देवियों की झाकियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष राम नवमी दिवस पर सजाई झांकियां रहीं। दर्शकों के लिए माँ काली दृवारा रक्त बीज असुर वध की प्रस्तुति रही। इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन में डा शशिकांत गुप्ता (डेंटिस्ट), डॉ महिमा गुप्ता (डेंटिस्ट) एवं पीताम्बरा राजे संस्थापक अह एवं सयोजक आधशक्ति हाडौती क्षत्राणी वेलफेयर सोसायटी द्वारा दीप प्रज्वलित किया और चार चैतन्य देवियों की आरती की गई।
इस कार्यक्रम द्वारा प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा यह संदेश दिया गया कि मानव के अंदर पल रहे आसुरी समकारो को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वयं के अंदर दिव्य शक्तियों का संचार कर स्वयं को एवं समाज को दुःख अशांति से मुक्त किया जाये।