भारत ने जिम्बाब्वे को हरा विश्व कप में इंग्लैण्ड से सेमीफाइनत तय किया

मेलबोर्न। सूर्यकुमार यादव की एक और शानदार बल्लेबाजी से भारत ने मेलबर्न में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर शक्तिशाली इंग्लैंड के साथ टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल की भिडंत तय कर ली। इस विश्व कप में विराट कोहली की बल्लेबाजी में बराबरी करने वाले सूर्या ने भारत के 5 विकेट पर 186 रनों के कुल योग में 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और उसके लगातार विकेट गिरते गए. अंत में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया।

इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप किया है. भारत के पांच मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं। जबकि ग्रुप-2 से जो दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है वह पाकिस्तान है, जिसके 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments