कोटा। इंडोनेशिया के जकार्ता में 3 से 11 दिसम्बर के बीच होने वाली वर्ल्ड जूनियर वुशु चौंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी दिव्यांशी चौधरी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि दिव्यांशी 52 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगा चुकी गोल्ड की हैट्रिक
दिव्यांशी ने अपने वूशु कैरियर की शुरुआत 2017 से की। इस दौरान वह अंडर 14 की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक व हाल ही में आयोजित जूनियर नेशनल चौंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। कोटा वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा ने बताया कि दिव्यांशी बालिका वर्ग में कोटा की पहली खिलाड़ी है , जो वूशु की वर्ल्ड चौंपियनशिप में भाग ले रही है।
कोच व माता पिता को देती है इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय
दिव्यांशी अपने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने कोच अशोक गोतम व सूरज गोतम के साथ अपने पिता आर्मी से रिटायर्ड सुनील कुमार सुंडा व माता शशि प्रभा जो पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है को देती है। दिव्यांशी कोटा से वुशु में अंतरराष्ट्रीय स्तर वर्ल्ड चौंपियनशिप में खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं इससे पूर्व 2013 में जूनियर एशियन के बालक वर्ग में कोटा ने राजस्थान को पहला रजत पदक भारतीय टीम में खेलते हुए दिया। वर्ल्ड चौंपियनशिप में चयन होने पर भारतीय टीम कोच राजेश कुमार टेलर, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, कोटा वुशु संध अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान व कोच सूरज गौत्तम ने बधाई देते हुए चौंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर विदेशी धरती पर तिरंगा लहराने की उम्मीद जताई है।