-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
सांगोद। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 30 दिसम्बर को कोटा के एकदिवसीय दौरे पर आएंगी। वह कोटा दौरे के दौरान पशुपालको सहित स्ट्रीट वेण्डर एवं फुटकर विक्रेताओं को केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं पशुपालको के लिये पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना व मुद्रा लोन के तहत ऋण वितरण करेंगी। केन्द्रीय मंत्री के आयोजित दौरे को लेकर पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पंचायत समिति सांगोद के प्रधान, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, मण्डल अध्यक्ष कालूलाल मीणा ने ग्राम पंचायत कुन्दनपुर, मण्डीता, विनोदखुर्द, मण्डाप, कुराड़ियाखुर्द, श्यामपुरा, अमृतकुआं, बोरीनाकलां, किशनपुरा एवं हींगी में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में केन्द्रीय वित्त मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। साथ ही बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को पंचायत एवं ग्रामवार जिम्मेदारियां दी गयी।
जनता का हाल बेहाल, अपराधों का आंकड़ा बढ़ा – नागर
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के चार वर्षों के कुशासन में आमजन दुखी है। सरकार अपनी विफलताओं को छिपा रही है। गांवों की भोली भाली जनता की अनदेखी हो रही है। पूरे राजस्थान में महिला अत्याचार हो रहे हैं, लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है एवं आये दिन अपहरण हो रहे हैं। आठ घण्टे बिजली देने का वादा करने वाली सरकार चार घण्टे भी बिजली नहीं दे पा रही है। बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, मण्डल अध्यक्ष कालूलाल मीणा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
यह रहे उपस्थित
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा, मण्डल महामंत्री प्रेम गौतम देगन्या, युवा मोर्चा जिला महामंत्री भानूप्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री प्रेमप्रकाश गोचर, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र नागर बबलू, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चेतन मेहता, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण मेहरा, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बृजबिहारी मीणा, मण्डाल सरपंच रामप्रसाद गुर्जर, मण्डल उपाध्यक्ष तेजराज सिंह बोरीनाकलां, किशनचन्द जांगिड़ बोरीनाकलां, द्वारकीलाल जांगिड़ बोरीनाकलां, महावीर सिंह खरखनाखेड़ी, नन्दलाल गुर्जर खजूरी ओदपुर, हेमराज नागर लालाहेड़ा, सत्यनारायण शर्मा मण्डाप, लोकेश शर्मा, मोनू बना राजगढ़, हेमराज नागर किशनपुरा, भरतराज नागर पालकिया, मोडूलाल सुमन कुन्दनपुर, मांगीलाल नागर सूण्डक्या, महावीर मीणा, उम्मेद सिंह किशनपुरा, राधेश्याम नागर हींगी, लक्ष्मीनारायण नागर सरपंच चतरपुरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।