एमबीएस अस्पताल के आउटडोर से नर्सिंग स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी

-सीसीटीवी में कैद हुई घटना

-नयापुरा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित एमबीएस अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल के आउटडोर में खड़ी नर्सिंग कर्मी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक बदमाश मोटरसाइकिल ले जाते हुए नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार नयापुरा खाई रोड कॉल पुरा निवासी नर्सिंग स्टूडेंट संजय जोनवाल 29 दिसंबर को मोटरसाइकिल हीरो होंडा आरजे 20 एसजी 8528 लेकर शाम को एमबीएस अस्पताल में ड्यूटी के लिए पहुंचा था। जब काम खत्म करके वह घर जाने लगा तो अस्पताल के आउटडोर में खड़ी मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास तलाश करने के बाद जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला तो पीड़ित नर्सिंग स्टूडेंट ने नयापुरा थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना एमबीएस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें करीब 25 वर्षीय युवक कानों में एयर फोन लगाकर अस्पताल के आउटडोर में पहुंचा और वहां खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है अनुसंधान जारी है।

मानवता शर्मसार

साल के आखिर दिन शहर में मानवता शर्मशार करने का मामला सामने आया है। जेके लोन हॉस्पिटल के सामने बनी दुकानों के पीछे अज्ञात व्यक्ति एक नवजात को छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि नवजात शुक्रवार से यहीं पड़ा हुआ है। पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली। पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं लगी। मीडिया के पूछने पर पुलिस को मामले की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात को उठाकर हॉस्पिटल में ड्यूटी को चैक करवाया ड्यूटी डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित किया। जिसके बाद शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।
स्कूल की बाउंड्री में छोड़ गया अज्ञात शख्स
हॉस्पिटल के सामने सरकारी स्कूल बनी हुई है। सर्दी की छुट्टियां होने से स्कूल बंद है। इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात शख्स नवजात को स्कूल की बाउंड्री में छोड़कर चला गया। नवजात शॉल में लिपटा हुआ था। स्थानीय लोग इस जगह टॉयलेट के लिए आते है। स्थानीय लोगों की माने ने उन्हें कल सुबह 10 बजे भी शॉल वहीं पड़ी हुई दिखाई दी थी। आज सुबह जब लोग टॉयलेट को गए तो शॉल में से नवजात का सिर बाहर निकला हुआ था।
दो दिन में दूसरी घटना
इससे पहले शुक्रवार को भी 1 दिन के नवजात को अज्ञात व्यक्ति जेके लोन हॉस्पिटल के पालना गृह में छोड़ गया था। बीमार हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वो न्यूमोनिया पीड़ित था। उसे ऑक्सीजन पर लेना पड़ा।

नयापुरा थाना एएसआई श्योराज ने बताया कि हॉस्पिटल के सामने स्थित स्कूल की बाउंड्री कोई व्यक्ति नवजात को छोड़कर चला गया। जिसे कस्टडी में लेकर ड्यूटी डॉक्टर को चैक करवाया है। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। अभी ये पता नहीं चला है नवजात को कब को कब छोड़ा था। परिजनों की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments