युवती को कार से चार किलोमीटर तक घसीटने के आरोपी रिमांड पर भेजे

crime 1

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत ने कंझावला इलाके में एक लड़की को कार में 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस घटना में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई।

new swati

tweet of Chairperson, Delhi Commission for Women

उधर, कंझावला हिट एंड रन मामले में एक आरोपी भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध है। दिल्ली भाजपा के पदाधिकारियों के अनुसार, आरोपियों में से एक मनोज मित्तल सुल्तानपुरी इलाके से पार्टी का पदाधिकारी है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार उसें चार दिन पहले स्थानीय डाटा एंट्री सेल के सह-संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया था। ”भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा। मित्तल को मंगोलपुरी वार्ड का सह संयोजक बताते हुए सुल्तानपुरी थाने के बाहर सहित सुल्तानपुरी क्षेत्र में कई जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की सोमवार सुबह इनमें से कई पोस्टर फाड़ दिए।
रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अब आरोपियों से सघन छानबीन करेगी कि वो किन रास्तों से गए और कहां से आ रहे थे। दिल्ली पुलिस इस एंगल पर भी तफ्तीश करेगी कि आरोपी कहीं कुछ छिपाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। आरोपी युवती के निर्वस्त्र शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है।

aap delhi
आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल का ट्विट

इस बीच युवती के परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अभी भी इसे दुर्घटना का मामला ही मानकर चल रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। छानबीन के दौरान सभी तरह के साक्ष्य जुटाए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय छानबीन को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में फॉरेंसिक जांच की भी मदद ली जा रही है। मोडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। मामले में और सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments