
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। ऑटो यूनियन संभागीय अध्यक्ष अनीश राईन ने बताया कि ऑटो ड्राइवर कमलेश की गाड़ी में सवारी बैठी थी जो कि अपना सामान गाड़ी के पीछे डिग्गी में ही भूल गई थी। कमलेश जब अपना ऑटो स्टैंड पर खड़ा करके गाड़ी की सफाई कर रहे थे तब उन्हें अपनी गाड़ी की डिग्गी में दो बैग दिखाई दिए क्योंकि कमलेश को भी यह याद नहीं था कि यह बैग किस सवारी के छूटे हैं तो उन्होंने तुरंत यूनियन अध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना को फोन किया और दोनों बैग के बारे में जानकारी दी और बैग सक्सेना के हवाले कर दिए। सक्सेना ने तुरंत बैग के बारे में सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिससे कि बैग उसके मालिकों तक पहुचाये जा सके। थाना अधिकारी विज्ञान नगर देवेश के द्वारा सवारी को बैग लौटाए गए।