नगालैण्ड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा

001

-मेघालय में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
-नगालैण्ड में 20 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
-नगालैण्ड में 40 सीट एनडीपीपी को दी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जिसमें अन्य राजनीतिक दलों के कुछ अंतिम समय के जोड़ के बावजूद शायद ही कोई आश्चर्य हुआ हो। दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान है।
भाजपा नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। इसमें एनडीपीपी के खाते में 40 और भाजपा के खाते में 20 सीटें होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इन नामों की घोषणा की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी की सीईसी के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद थे।

002
भाजपा के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सिन्हा ने कहा कि मेघालय में भाजपा पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नगालैंड के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को पार्टी ने अलोंगटाकी सीट से उम्मीदवार बनाया है।
इस पर अलॉन्ग ने कहा कि सीईसी की बैठक में तय हुआ है कि 2023 के नगालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीपीपी साथ लड़ेंगे और इसके तहत एनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को तथा मतगणना दो मार्च को होगी। दोनों विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है।

भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में मेघालय के 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और जबकि उसे जीत केवल दो ही सीटों पर मिली थी। वर्तमान में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगुवाई में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), भाजपा तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) की गठबंधन सरकार है और कोनराड संगमा इसका नेतृत्व कर रहे हैं।
नगालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) सत्ता में है। वर्तमान में नागालैंड विधानसभा में कुल 59 सदस्य हैं इनमें एनडीपीपी के 41, भाजपा के 12, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 4, तथा 2 निर्दलीय सदस्य हैं जबकि एक सीट फिलहाल खाली है।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments