
-दुष्यंत सिंह गहलोत-

हॉस्टल के ऊपर रेस्टोरेंट में आग लगने से मचा हड़कंप
पारिजात कॉलोनी में इलाके का है मामला
मौके पर पहुंची दमकल द्वारा पाया आग पर काबू आग
ग्लास तोड़कर दो गैस सिलेंडर को फैकवाया गया बाहर
शॉर्ट सर्किट के चलते बताया जा रहा है आग लगना
Advertisement
हास्टल संचालकों पर , प्रशासन के अंकुश, बेअसर नजर आ रहे हैं.कमाई के चक्कर में हास्टल मालिक फायर डिफेंस सिस्टम तक नहीं लगा रहे हैं,इससे छात्रों की जान माल का खतरा बरकरार रहता है.प्रशासन केवल आदेश पारित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है,बाकी भाग्य भरोसे