
– एलन के 7 स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 7 स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें एलन क्लासरूम स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता शामिल हैं। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े छात्र अभिनीत मजेते ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी सूची के अनुसार 20 विद्यार्थियों ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इन 20 में से एकमात्र एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्लासरूम स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय ऐसा है जिसने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हैं। कौशल के तीनों विषयों में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर है, शेष 19 विद्यार्थियों के किसी न किसी एक या दो विषय में 100 से कम स्कोर है। इस विश्लेषण के आधार पर कौशल विजयवर्गीय को जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का आल इंडिया टॉपर है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 60 हजार 64 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें 6 लाख 3 हजार 375 छात्र एवं 2 लाख 56 हजार 686 छात्राएं थीं। रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में से कुल 8 लाख 23 हजार 967 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 5 लाख 80 हजार 037 छात्र एवं 2 लाख 43 हजार 928 छात्राएं थी। परीक्षा में सम्मिलित स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी के 3,11,539, ईडब्ल्यूएस के 98587, ओबीसी के 366089, एससी के 77368, एसटी के 27483 एवं विकलांग श्रेणी के 2301 शामिल हैं।