
कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्द्धमान के तत्वावधान में जैन जन उपयोगी भवन परिसर में फागोत्सव मनाया गया। होली खेलने व पानी बचत की अपील की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुरेश जैन हरसोरा ने किया। अध्यक्ष आर के जैन, सचिव महावीर जैन बरमुंडा, कोषाध्यक्ष नितीन डूंगरवाल, चंद्रप्रकाश सुरलाया, राजकुमार दुगेरिया,दिनेश बोरखण्डिया, आशोक हरसारो ने दीप प्रज्वलन किया। आरके जैन ने हर्बल रंगों से होली खलने व सामाजिक एकता का परिचय देने का आवहान किया। कार्यक्रम संयोजक कैलाश कविता पटवारी,नीरज सुरेखा पटवारी आदि ने रिंकी सेठिया के निर्देशन में ऐट्रीगेम्स,रंग बिरगे गेम्स,फैंसी ड्रेस,बच्चों के गेम्स तथा मस्ती भरे डांस इत्यादि प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। होली महामना राजा रानी का चयन किया। ऐट्रीगेम्स में प्रथम पारस मंजूला हरसोरा,द्वितीय हिमांशु उर्वशी दुगेरिया,गुलाल गेम में प्रथम डाॅ योगेश मोनिका बोाखण्यिा, बैलूउन गेम में प्रथम संजय संगीता सेठिया,द्वितीय लक्ष्मीकांत संलेाचना बरबरिया,विचचकरी गेम में क्षिति बरमुंडा,फैंसी ड्रेस में प्रथम चावरी जैन प्रथम,द्वितीय प्रज्ञम जैन्, बेस्टकपल टमोरी थीम में राहुल अंतिमा ठाई,होली महामना सुरेश सुषमा हरसोरा,टपोरी परफोरमेंस थीम में महावीर प्रियंका धनोप्या,द्वितीय अमित रिंकु बरमुण्डा विजयी रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिया में भाग लेने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र ताथेडिया, अनिल जैन ठोरा आदि वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया।