-बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र की घटना
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। असमय बारिश से फसल बर्बादी के चलते बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय किसान ने खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। किसान का उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा था। जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हिंडोली थाना एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि किसान कालूलाल (65) पुत्र ग्यारसीलाल बेरवा निवासी गांव सथुर जगला का बरड़ा थाना हिंडोली जिला बूंदी का रहने वाला था। जिसने खेत पर अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया। परिजनों को अचेत अवस्था में मिलने पर उसे बूंदी अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर किया था। जहां रविवार सुबह किसान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक किसान कालूलाल बेरवा के बेटे लेखराज ने बताया कि खेत पर गेंहू की फसल कटाई पड़ी थी। बारिश के कारण फसल खराबी से पिता कालूलाल बेरवा मानसिक तनाव में चल रहे थे। उनका उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा था। जहां उनके उपचार के दौरान मौत हो गई।
एसआई गोपाल लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।