-कान्हा उद्यान दादाबाडी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
-शैलेन्द्र ऋषि-
(अध्यक्ष, कान्हा उद्यान)
कोटा। कोटा के कान्हा उद्यान शास्त्रीनगर दादाबाडी में मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में कान्हा उद्यान समिति से जुडे सदस्यों के परिजनों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर आजादी के तराने प्रस्तुत किए गए और आजादी की लडाई में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया गया।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। समिति के सबसे वरिष्ठ सदस्यों ने ध्वजा रोहण किया जिसके बाद राष्टगीत और आजादी के तराने प्रस्तुत किए गए। सदस्यों ने ध्वज को सलामी दी और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे लगाए गए।
ध्वजा रोहण के बाद रामेश्वर जी गर्ग ने स्वतंत्रता आंदोलन लेकर देश और समाज में योगदान देने वाले सैनानियों के बारे में विस्तार से बताया तथा कोचिंग के विद्यार्थियों को नियमित अखबार पढने की सलाह दी। उन्होंने वृद्ध, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को हमेशा सहायता करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आप समाज के लिए जो कुछ भी करते हैं वह देश सेवा ही है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि कान्हा उद्यान में आयोजित हो रहे समारोह में सदस्यों की तादाद निरंतर बढ रही है। कान्हा उद्यान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋषि ने समिति की ओर से किए जाने वाले आयोजनों, उद्यान में की जाने वाली व्यवस्थाओं और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों से मिलने जुलने तथा वरिष्ठ लोगों का सम्मान करने की अपील की।
महिला सदस्यों ने भी स्वतंत्रता दिवस के संबध में अपने विचार रखे और आजादी के तराने गाए। उन्होंने सामूहिक रुप से सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा गाकर समारोह स्थल को देश प्रेम से ओत प्रोत कर दिया।
इसी मौके पर गायत्री गोचर और उनकी सहयोगी ने मशहूर रचनाकार चॉंद शेरी की देश भक्ति से ओत प्रोत गजल का गायन किया। इस अवसर पर कान्हा उद्यान की देखरेख करने वाले सहयोगियों का भी समिति की ओर से माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
कोटा में कोचिंग के लिए आए यूपी और बिहार के दो स्टूडेंट्स ने भी गीत प्रस्तुत किए तथा देश की स्वतंत्रता तथा वर्तमान स्थिति को लेकर अपनी बात रखी।