
-सेमीफाइनल में अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी, यूनिक क्लब, रेल्वे क्लब व ब्रिलियन्ट क्लब ने किया प्रवेश
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का पन्द्रवें दिन का मैच आज अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी ने जीता। इसी के साथ सेमीफाइनल मुकाबले भी तय हो गए।
कोटा जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी सदस्य अंकित त्यागी ने बताया रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में रेलवे क्लब के कप्तान जीतू सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें रेलवे क्लब ने निर्धारित 30 ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाऐं। रेलवे क्लब की ओर से सर्वाधिक पायलेट सिंह ने 82, सोहेल मोहम्मद ने 40 रनों का योगदान दिया। अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से निक्की चौहान ने 3, मोहम्मद अफ्फान व दिनेश ने 2-2, अशोक सिंह व प्रविण ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी ने 28.1 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाऐं तथा 4 विकेट से मैच जीत लिया। अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुऐ कप्तान अशोक सिंह ने मात्र 40 गेंद में 8 छक्के व 14 चौको की मदद से नाबाद 114 रन बनाये साथ ही निक्की चौहान ने नाबाद 36 व हिमांशु ने 21 रनों का योगदान दिया। रेलवे क्लब की ओर से कलाम व पायलेट सिंह ने 2-2, हरिष व कलश ने 1-1 विकेट लिया।
अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के कप्तान अशोक सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 26 मई 2024 को रेलवे ग्राउंड पर सेमीफाइनल मैच यूनिक क्लब बनाम रेल्वे क्लब के मध्य तथा वर्कशॉप ग्रांउड पर अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी बनाम ब्रिलियन्ट क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement