
-ब्रिलियन्ट क्लब ने अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी को 4 विकेट से हराया
-रेलवे क्लब ने यूनिक क्लब को 3 विकेट से हराया
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रेलवे क्लब और ब्रिलियंट क्लब के बीच खेला जाएगा। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में रेलवे क्लब ने यूनिक क्लब को तथा ब्रिलियंट क्लब ने अनंतपुरा क्रिकेट ऐकेडमी को हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये पहला सेमीफाइनल मुकाबले में यूनिक क्लब के कप्तान संजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें यूनिक क्लब 39.2 ऑवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमंे सर्वाधिक रन आशिष शर्मा ने 68 व संजय सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। रेलवे क्लब की ओर से कप्तान जीतू सिंह ने 4, कलश व शोयेब ने 2-2, अनुभव व अब्दुल कलाम ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे क्लब ने 29.1 ऑवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। रेलवे क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ कलश ने नाबाद 79 रन व अब्दुल कलाम ने 19 रनों का योगदान दिया। यूनिक क्लब की ओर से सागर मिश्रा ने 4, तनिष लश्कर ने 2 व पार्थ ने 1 विकेट लिया।
रेलवे क्लब के कलश को मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया। रेलवे क्लब ने फाईनल में जगह बनाई।

इसी क्रम में वर्कशॉप ग्राउण्ड पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के कप्तान अशोक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी 32.3 ऑवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमंे सर्वाधिक रन कप्तान अशोक सिंह ने 42 व मोहम्मद अफ्फान ने 33 रनों का योगदान दिया। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से सुमित भाटी, राकेश बात्रा, सुरजघारू ने 2-2, अनिक गोड, जसवंत व अशाद मिर्जा ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिलियन्ट क्लब ने 38.5 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ राकेश बात्रा ने नाबाद 50 रन व तलिश ने 44 रनों का योगदान दिया। अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से अभाष श्रीमाली ने 3, करण, अशोक व निक्की ने 1-1 विकेट लिया।
ब्रिलियन्ट क्लब के राकेश बात्रा को मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया। ब्रिलियन्ट क्लब ने फाईनल में जगह बनाई।
दिनांक 28 मई 2024 को रेलवे ग्राउंड पर फाइनल मैच ब्रिलियंट क्लब बनाम रेल्वे क्लब के मध्य खेला जाऐगा।
Advertisement