कोटा ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

whatsapp image 2024 11 26 at 18.52.16

– कोटा ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर भरतपुर को हराया

कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता काके दो दिवसीय क्वाटर फाईनल मैच में कोटा ने भरतपुर को पहली पारी की बढत के आधार पर हरा दिया।

कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि जयपुर में कोटा बनाम भरतपुर के मध्य दो दिवसीय मैच खेला गया। जिसमे कोटा के कप्तान निलय अरोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमंे कोटा की टीम पहली पारी में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोटा की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक कप्तान निलय अरोड़ा ने 60, मोहम्मद अल्शान ने 28, विवेक बागड़ी ने 27 व आदर्श राजपुत ने 25 रनों को योगदान दिया।
भरतपुर अपनी पहली पारी में 139 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई और कोटा टीम ने पहली पारी में 73 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भरतपुर की ओर से सर्वाधिक अनमोल ने 40 रनों का योगदान दिया। कोटा की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुऐ कप्तान निलय अरोड़ा ने 3, समीर कुमार गौचर, लक्ष्यम राठौर व सांराश सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिये।

दूसरी पारी के खेल मंे कोटा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाऐं। कोटा की ओर से सर्वाधिक माधव गोपाल गौतम ने 61, विवेक बागड़ी ने 56 व निलय अरोड़ा ने 36 रनों का योगदान दिया।

दो दिवसीय मैच के अन्तिम दिन के खेल समाप्ति पर मैच ऑफिशियलस् ने कोटा टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता हुआ घोषित किया। कप्तान निलय अरोड़ा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments