
– कार्निवल में हर घंटे उपहार, टी-शर्ट, कैप, की-चेन, ग्लूकोमीटर, वेइंग मशीन सहित कई पुरस्कार
– हेल्थ और हैप्पीनेस को समर्पित कार्निवल का दोपहर 12.30 बजे होगा उद्घाटन
कोटा. कॅरियर सिटी कोटा में हेल्थ और हैप्पीनेस को समर्पित तीन दिवसीय सेहत का महाकुंभ 7 फरवरी 2025, शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। शहर के नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब स्टेडियम में हेल्थ कार्निवल व एक्सपो का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे होगा। उद्घाटन के साथ ही यहां बिब व किट डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो जाएगा।
टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि वॉक‘-ओ-रन के लिए शहर ही नहीं वरन देशवासियों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। दोपहर 12.30 बजे के साथ ही यहां गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक एक्सपो कार्निवल होगा, जिसमें शामिल होने वाले शहरवासियांं को उपहार वितरित किए जाएंगे। दोनों दिन लोगों को दो हजार की-रिंग, एक हजार कैप, 500 टी-शर्ट इसके साथ ही मेगा पुरस्कार ई-बाइक/स्पोर्ट्स बाइक जीतने के लिए लॉटरी में शहरवासी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं की ओर से कई उपहार शहरवासियों को दिए जाएंगे।
जेसीआई कोटा उड़ान की ओर से स्पोर्ट्स वियर डोनेशन ड्राइव चलाया जाएगा, जिसके तहत शहरवासी अपने पुराने स्पोर्ट्स वियर दान कर सकेंगे। जिन्हें जेसीआई जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा।
डॉ.गोयल ने बताया कि कार्निवल में कई आयोजन होंगे, जिसमें हेल्थ टॉक, आर्ट फेस्टिवल, कॉम्पीटिशन, लॉटरी व कई प्रजेन्टेशन होंगे। विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लाटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।
—
आज के आयोजन
7 फरवरी को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नाट्य प्रस्तुति, स्कूल प्रोग्राम अवार्ड, नुक्कड़ नाटक, 2.15 बजे पैनल डिस्कशन ऑन इंजरी फ्री रनिंग, 3.10 बजे योग साधना, 4 बजे ड्रम सर्किल, 5.10 बजे जुम्बा प्रस्तुति, 5.50 बजे वीयर्ड फेस प्रजेन्टेशन, 6.30 स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड, 7 बजे लाइव म्यूजिक होगा।