निर्मला गर्ग, गगन गिल और प्रभात का हुआ काव्य पाठ

whatsapp image 2025 04 06 at 17.24.09

-हिन्दू कालेज में कैंपस कविता का आयोजन

दिल्ली। हिन्दू कालेज के हिंदी विभाग और हिंदवी के संयुक्त तत्वावधान में कैंपस कविता का आयोजन किया गया। आयोजन में दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सत्रह विद्यार्थियों ने कविता प्रतियोगिता में भाग लिया। ये सत्रह कवि कुल पैंतालिस प्रविष्टियों में चुने गए थे। इनमें स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के छात्र तल्हा ख़ान प्रथम और दौलतराम कॉलेज की छात्रा मेहा शर्मा पाठक द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कृति राज और रामजस कॉलेज के सत्यव्रत रजक रहे।
निर्णायकों में विख्यात कवि गगन गिल, निर्मला गर्ग और प्रभात थे। आयोजन के दूसरे हिस्से में इन कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया जिनमें प्रभात को अपनी गीत कविता बंजारा नमक लाया के लिए भरपूर सराहना मिली।
इससे पहले हिन्दी विभाग के प्रभारी प्रो बिमलेंदु तीर्थंकर ने सभी का स्वागत किया और कहा कि हिंदू कालेज में साहित्य से प्रेम की पुरानी परम्परा रही है। विभाग के पूर्व आचार्य प्रो रामेश्वर राय ने विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की और कविता के संबंध में वक्तव्य भी दिया। प्रो राय ने कहा कि कविता की शुरुआत वहां से होती है जहां किसी बात को गद्य में नहीं कहा जा सकता।
संयोजन कशिश झा और आर्यन प्रजापति ने किया। अंत में डॉ पल्लव ने आभार प्रदर्शित किया। कविता पाठ में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे। हिंदवी की तरफ से अविनाश मिश्र और रचित आयोजन में उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments