
कोटा। कोटा वन मण्डल कार्यालय में पेड़ों को काटने की सूचना पर वन प्रेमियों ने मण्डल वन अधिकारी (डीसीएफ)अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव से मिल कर आपत्ति जताई। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने बताया कि सावन के पवित्र माह में बिल्व पत्र का वृक्ष काटना गंभीर मामला है। उच्चाधिकारियों को इस पर प्रसंज्ञान देना चाहिए। इस तरह की हरकतों से वन विभाग क्या संदेश देना चाहता है जिन अधिकारियों पर पौधा रोपण का दायित्व है।
पेड़ काटने की सूचना मिलने पर चंबल संसद के संयोजक बृजेश विजयवर्गीय, संरक्षक यज्ञदत्त हाडा एवं सदस्य मनोज यादव डीसीएफ कार्यालय पहुंचे और अपनी आपत्ति से अवगत कराया। डीसीएफ ने बताया कि यहां वाहनों की पार्किंग में थोड़ी दिक्कत आ रही थी इसलिए एक पेड़ काटने की आवश्यकता महसूस हुई होगी। उन्होंने बताया कि यहां पर कुछ निर्माण कार्य भी होना है। पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य ऊपरी मंजिल पर कराया जाना चाहिए ना कि उसके लिए पेड़ पौधों के लिए संरक्षित जमीन को बर्बाद किया जाए। पेड़ को हर कीमत पर बचाने की जरूरत है।
पर्यावरण गतिविधियों के नगर प्रमुख बृजेश विजयवर्गीय एवं यज्ञदत्त हाडा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व चिड़ियाघर परिसर में भी सफाई के नाम पर बड़े-बड़े पेड़ काट दिए। यदि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ऐसा करेंगे तो सरकार बदनाम होती है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं।