जिसकी मंज़िल पे मुहब्बत के दीए जलते हों। ज़िन्दगी में कोई ऐसा भी सफ़र आ जाये।।

whatsapp image 2025 09 10 at 12.12.20
फोटो साभार अखिलेश कुमार

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

shakoor anwar 01
शकूर अनवर

हाथ उसके बड़ा अनमोल गुहर* आ जाये।
जिसको इस दौर में जीने का हुनर आ जाये।।
*
जिसकी मंज़िल पे मुहब्बत के दीए जलते हों।
ज़िन्दगी में कोई ऐसा भी सफ़र आ जाये।।
*
कितना मुश्किल है कड़ी धूप में तन्हा चलना।
काश आ जाए तेरी राहगुज़र* आ जाये।।
*
काश पढ़ले वो सितमगर* मेरे चेहरे की किताब।
काश उसको भी मेरा दर्द नज़र आ जाये।।
*
सालहा- साल* के मंसूबे* बनाने वाले।
कौन कह सकता है तू शाम को घर आ जाये।।
*
क़ाफ़िला अब मेरा मंज़िल पे रुकेगा “अनवर”।
अब ये ख़्वाइश* नहीं रस्ते में शजर आ जाये।।
*
शब्दार्थ:-
गुहर*मोती
राहगुज़र*रास्ता
सितमगर*ज़ुल्म करने वाला, प्रेमिका
सालहा-साल*कई साल
मंसूबे*योजनाऍं
ख़्वाइश* इच्छा
शजर*पेड़
*
शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments