राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का द्वितीय राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

कोटा. राजस्थान स्टेट नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन /काउंसलिंग बोर्ड -2025 ने राजस्थान के मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के द्वितीय राउंड का प्रोविशनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया। यह अलॉटमेंट गुरुवार शाम को जारी कर दिया गया है l

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 16814, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 16486, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 16931, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 16866, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 19319,ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 20153 रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 21194, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 24409 रही।

एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 97555,एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 96705, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 109648, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 112771, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 310342 एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 315828 रही।

मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 46874, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 46880, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 47417, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 47660, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 56552, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 56738 क्लोजिंग रैंक रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 71896, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 99468 रही।

एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 318468, एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 331214, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 248172, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 249789, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1270515, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 1302525 रही। एनआरआई कोटे मे तकरीबन राज्य के सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सीट मिल गयी तथा आल इंडिया रैंक 1257354 पर उक्त कोटे मे आखिरी सीट का अलॉटमेंट मिला है साथ ही में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रेणी मे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जैसलमेर कैंडिडेट्स की अंतिम पसंद रहा।
————–
अब आगे इन बातों का विशेष ध्यान रखें
रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के पश्चात कैंडिडेट 26 सितंबर से 30 सितम्बर के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे जोकि उसके स्वयं के रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड से जनरेट होगा , ऐसे विद्यार्थियों जिन्हे सरकारी तथा प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है उन्हें 26 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी तथा कैंडिडेट को दो- तीन सेट्स मे अपने सब्मिटेड एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट भी लेकर जाना होगा, फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अलॉटमेंट लेटर मे वर्णित शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments