
– कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेन अक्टूबर माह से कोटा की बजाय सोगरिया स्टेशन होकर जाएंगी। कोटा मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीया ने बताया कि यात्री गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी से तिरुचचिरापल्ली को जाने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार,5 अक्टूबर को प्रस्थान कर 6 अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया रात 1.20 बजे आगमन कर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी ।
श्री मालवीय ने बताया कि इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20482 तिरुचचिरापल्ली से भगत की कोठी को जाने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से शनिवार,1 अक्टूबर को प्रस्थान कर 2 अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया रात 9.20 बजे आगमन कर 9.30 बजे प्रस्थान करेगी ।
श्री मालवीय के अनुसार गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर से पुरी को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से रविवार,2 अक्टूबर को प्रस्थान कर 3 अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया सुबह 5.30 बजे आगमन कर 5.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 20472 पुरी से बीकानेर को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार,5 अक्टूबर को प्रस्थान कर 6 अक्टूबर को कोटा की बजाय सोगरिया सुबह 9.15 बजे आगमन कर 09रू25 बजे प्रस्थान करेगी ।
श्री मालवीय ने बताया कि इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है द्य यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि यात्री गाड़ी की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करे।

















