
कोटा। कालीकट केरल में 1 से 5 सितम्बर के बीच आयोजित हुई 21वीं राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कोटा की बेटी दिव्यांशी ने जूनियर बालिका वर्ग में कोटा का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर कोटा का ही नही राजस्थान का भी मान बढाया है। कोटा वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा ने बताया कि दिव्यांशी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर यह पदक प्राप्त किया । साथ ही सौरभ गुर्जर ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में रजत व यशिता कुमावत ने 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक भी प्राप्त किए है। दिव्यांशी के बेसिक कोच अशोक गौत्तम ने बताया की इससे पूर्व दिव्यांशी ने सब जूनियर वुशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार तीन बार स्वर्ण पदकों की हैट्रिक मार चुकी है। पहली जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में भी उसने अपना स्वर्णिम सफर जारी रखा है। उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए इंडिया टीम के कोच राजेश कुमार टेलर ने भविष्य में दिव्यांशी से अंतरराष्ट्रीय पदक की उम्मीद जताई। साथ ही राजस्थान वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर और दक्षिण के आयुक्त वासुदेव मालावत व राजपाल सिंह शेखावत ने दिव्यांशी के पिता सुनील कुमार सुंडा जो आर्मी से रिटायर है, माता शशि प्रभा जो राजस्थान पुलिस में कास्टेबल है, राजस्थान टीम के कोच अशोक गौतम व मेनेजर सूरज गौतम को बधाई देते हुए कहा कि कोटा की प्रतिभाएं देश विदेश में कोटा का नाम रोशन कर रही है।