
बारां। हिंदी दिवस के अवसर पर निदेशालय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में राजकीय संग्रहालय बारां एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार 14 सितम्बर को एक विचार गोष्ठि और काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार अवस्थी तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सिंह जादौन ने बताया कि ” राजकीय संग्रहालय बारां में आयोजित इस हिन्दी कार्यशाला में पत्रवाचन , आधुनिक परिवेश में हिन्दी की महत्ता “विषय पर विचार विमर्श और काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।”
भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय के संयोजक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि” राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के साथ आयोजित इस कार्यशाला में जिले के विद्वान हिन्दी सेवी और स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम में शामिल विद्वतजनों द्वारा ” आधुनिक परिवेश में हिन्दी की महत्ता ” विषय पर अपने अपने विचार प्रकट कर काव्य के माध्यम से हिंदी भाषा के उन्नयन और प्रचार प्रसार को लेकर सहभागिता की जाएगी।

















