सरकारी स्कूलों में मोबाइल एवं सोशल मीडिया उपयोग को विद्यार्थियों को जागरूक किया

whatsapp image 2025 09 12 at 18.48.28

– एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास का शिक्षा संबल अभियान

कोटा .एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से विद्यार्थियों के हित में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। शिक्षा संबल अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल के 126 विद्यार्थियों को निशुल्क नीट की कोचिंग देने के साथ अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ही डिस्कनेक्ट-टू-रिकनेक्ट कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के तहत शहर के सरकारी स्कूलों में जाकर मोबाइल एवं सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत साइकोलॉजिकल काउंसलर्स स्कूल्स में जाकर बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग व दुरुपयोग की जानकारी दे रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन एलएन माहेश्परी परमार्थ न्यास द्वारा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के इमोशनल वेलबीईंग सेंटर सनिष्ठ के संहयोग से किया जा रहा है। सनिष्ठ के हेड डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदाना एवं राउमावि गोपाल मील में मोबाइल एडिक्शन एवं सोशल मीडिया अवेयरनेस विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए।

एलन सनिष्ठ की एकेडमिक काउंसलर कंचन ठाकुर ने इन सेशंस में स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन के अति उपयोग के दुष्प्रभाव एवं सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि यदि फोन के उपयोग के दौरान ध्यान भटकाने वाले नोटिफिकेशंस से बचना चाहिए। किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें कि वो आपके उपयोग का है या नहीं, क्योंकि बेवजह कोई भी क्लिक आपके 15 से 20 मिनट खराब कर सकता है। होम स्क्रीन को साफ रखें, कोई भी सोशल मीडिया का एप होम स्क्रीन पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से व्यक्ति सीधे एप का यूज प्रारंभ कर देता है।
स्टूडेंट्स को फोन एवं सोशल मीडिया के उपयोग के लिए शेड्यूल बनाना चाहिए। इसके अलावा सोते समय भी फोन को दूर रखें, क्योंकि सामान्यतया व्यक्ति सोते समय फोन का यूज करता है तो समय का पता नहीं चलता। जिसकी वजह से उसकी स्लीपिंग साइकिल प्रभवित होती है। सुबह देर से नींद खुलेगी और पूरे दिन का शेड्यूल भी बिगड़ेगा।
सेशन के समापन पर एलन के विशाल मकवाना ने शिक्षा संबल योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराया। गौरतलब है कि एलएन परमार्थ न्यास ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षा संबल योजना के तहत कोटा में निर्धन परिवारों के 126 विद्यार्थियों को निःशुल्क नीट की तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा भोजन एवं आवास की व्यवस्था की निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments