मासिक दुर्गा अष्टमी आज

skimm t3jpz2luywxqyxrops9ob21ll2zlc3rpdmfscy9wdwjsawnfahrtbc91cgxvywrzl2zlc3rpdmfsly1fnjnizde2yzrhywvlmy5qcgcmdz00mdamad00mdamsgvpz2h0tw9kzt10cnvljnn0ptex
-राजेन्द्र गुप्ता-
राजेन्द्र गुप्ता
हिन्दू पंचांग के अनुसार हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाता है। इस दिन देवी दुर्गा के भक्त उनकी पूजा करते हैं और पूरे दिन उपवास रखते हैं। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है, कहा जाता है कि मां दुर्गा के सभी रूपों की व्यवस्थित तरीके से पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मासिक दुर्गाष्टमी को मास दुर्गाष्टमी या मासिक दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।
अष्टमी तिथि
=========
शुक्ल पक्ष अष्टमी
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
अष्टमी तिथि आरंभ: 24 अगस्त 2023 प्रातः 3:31 बजे
अष्टमी समाप्ति तिथि: 25 अगस्त 2023 प्रातः 3:11 बजे
मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत का महत्व
========================
❀ ऐसे में इस दिन देवी दुर्गा का व्रत करने से जगदंबा माता की कृपा प्राप्त होती है.
❀ भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। घर में सुख-समृद्धि आती है, सुख-समृद्धि आती है, धन-लक्ष्मी आती है।
दुर्गा अष्टमी पूजा विधि
===============
❀ दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह उठकर गंगाजल डालकर स्नान करें।
❀ लकड़ी का पाठ लें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।
❀ फिर मां दुर्गा के मंत्र का जाप करते हुए उनकी प्रतिमा या फोटो स्थापित करें।
❀ लाल या उधल के फूल, सिंदूर, अक्षत, नैवेद्य, सिंदूर, फल, मिठाई आदि से मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा करें।
❀ फिर धूप-दीप जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और आरती भी करना न भूलें।
❀ इसके बाद हाथ जोड़कर उनके सामने अपनी इच्छाएं रखें।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments