
-अर्थ के साथ रक्त के भामाशाह बनेंगे भामाशाह मंडी के व्यापारी: अविनाश राठी
कोटा. टीम जीवन दाता द्वारा शहर में जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराए जाने का कार्य निरंतर जारी है और इसी के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। टीम जीवनदाता के सहसंयोजक वर्धमान जैन ने बताया कि 8 फरवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन परिसर में किया जाएगा। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने कहा कि भामाशाह मंडी में अर्थ के भामाशाहों की कमी नहीं है, अब रक्तदान के क्षेत्र में रक्त के भामाशाह आने से भी मंडी को जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर लोग भाग लेंगे जिसमें व्यापारी, पल्लेदार, मुनीम, कर्मचारी, अधिकारी, किसान व आमजन शामिल है।
पोस्टर का विमोचन करते हुवे महामंत्री महेश खंडेलवाल ने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम निर्धन व जरूरतमंदों की मदद करें। टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि रक्त का महत्व सभी के लिए बराबर होता है, निर्धन, असक्षम, अनभिज्ञ लोग भी यहां रक्तदान करेंगे और एक नई पहल को अंजाम देंगे। शिविर संयोजक वर्धमान जैन ने कहा कि 8 फरवरी को आयोजित होने जा रहे रक्तदान शिविर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, लोगों से संपर्क किया जा रहा है, हर वर्ग के व्यापारी, पल्लेदार, मुंशी, कार्य करने वाले सहित अधिकांश लोग रक्तदान करेंगे और रक्त का महत्व नीचे तबके तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश नागर, धनराज नागर, हिमांशु जैन, भोला शंकर फलवाडिया, गोविंद नागर, रवि बुच्चा, हरीश खंडेलवाल, पुलकित खंडेलवाल , लोकेश, राम प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।