कोटा में पुलिस भर्ती में आया ‘मुन्ना भाई’ अपने साथियों सहित गिरफ्तार

28 अक्टूबर से कोटा रेंज के चारों जिलों कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक माप-तौल और दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। श्री शेखावत ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की कड़ाई से जांच की जा रही है

police munnabhai

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में इन दिनों चल रही पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में नकली अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने आए एक युवक को उसके तीन साथियों सहित आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 28 अक्टूबर से कोटा रेंज के चारों जिलों कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक माप-तौल और दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। श्री शेखावत ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की कड़ाई से जांच की जा रही है जिसमें बायोमेट्रिक जांच भी शामिल है।

आज रावतभाटा रोड पर स्थित आरएसी परेड ग्राउंड में आयोजित भर्ती परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक जांच कर रहे किशोरपुरा थाना प्रभारी राम भरोसी मीणा को एक अभ्यर्थी अमन के फोटो और उंगलियों के निशान मेल नहीं होने पर संदेह हुआ तो उन्होंने जब अमन से बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसका नाम अंकित चौधरी (19) है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के माट थाना इलाके के नगला हिमायू गांव का रहने वाला है और भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी अमन के स्थान पर परीक्षा देने आया है।
अमन भी उस समय अपने दो साथियों भरतपुर निवासी पवन कुमार (23) और देवेंद्र सिंह (42) परीक्षा केंद्र के बाहर ही मौजूद है। यह सभी लोग कार से भरतपुर से कोटा आए थे। इस बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके परीक्षा केंद्र के बाहर से अमन (23) सहित पवन कुमार और देवेंद्र सिंह को भी हिरासत में ले लिया। फर्जी अभ्यर्थी अंकित चौधरी पहले से ही पुलिस की हिरासत में था। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद उनकी कार को भी परेड़ ग्राउंड़ के पास भीतरिया कुंड़ तांगा स्टेंड़ के पास से बरामद कर लिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments