
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहायक निदेशक ,कॉलेज शिक्षा, प्रोफेसर गीता राम शर्मा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा महिला प्रकोष्ठ की प्रतियोगिताओं की विजेता एवं उपविजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर सुनीता गुप्ता द्वारा सत्र 2024- 25 में संपन्न विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रो. रोशन भारती, प्राचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा द्वारा की गई। समारोह में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।