जेईई मेन: कैमेस्ट्री व फिजिक्स आसान व मैथ्स लेन्दी

whatsapp image 2025 01 22 at 12.23.54

-एलन पेपर एनालिसिस 

-डॉ. बृजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड

कोटा. बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2025 की २ाुरुआत बुधवार से हुई। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डाॅ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है। विद्यार्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमेस्ट्री व फिजिक्स का पेपर आसान एवं मैथ्स का लेन्दी रहा। इस वर्ष फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ्स में 25-25 प्रश्न पूछे गए , सेक्शन 2 के सभी प्रश्न अनिवार्य थे । विद्यार्थियों को पहले दिन किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री का पेपर आसान रहा। इनआॅर्गेनिक कैमिस्ट्री से 30 प्रतिशत, आॅर्गेनिक व फिजीकल कैमिस्ट्री से 35-35 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। पेपर में सिंगल विकल्प प्रश्नों में स्टेटमेंट तथा मैचिंग लिस्ट के प्रश्न भी पूछे गए ।

फिजिक्स
सुबह की पारी के पेपर में यूनिट एंड डाइमेंशंस, बेसिक मैथेमेटिक्स एंड वेक्टर्स, काइनेमेटिक्स, वर्क पाॅवर एंड एनर्जी, कैपेसिटेन्स, साउंड वेव्ज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज एंड वेव आॅप्टिक्स, माॅडर्न फिजिक्स, फ्लुइड मैकेनिक्स, एरर्स इन मेजरमेंट्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स व सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया। जबकि रोटेशनल डायनेमिक्स से दो और इलेक्ट्रिसिटी हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, ज्योमेट्रिकल आॅप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स एवं करंट इलेक्ट्रिसिटी से तीन-तीन प्रश्न पूछे गए।

मैथ्स
सुबह की पारी में कैलकुलेशन लेन्दी रही हालांकि पेपर मध्यमस्तरीय रहा। कैलकुलस से 35 प्रतिशत, कोआॅर्डिनेट्स, नौ प्रतिशत प्रश्न स्टेटिस्टिक्स एंड रिलेशन और छह प्रतिशत प्रश्न थ्रीडी वेक्टर से पूछे गए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments