
-नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के नवीन भवन परिसर में महाविद्यालय की नई किरण नशा मुक्ति परिसर निर्माण समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संबंधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थीगण एनएसएस स्वयंसेवक, महाविद्यालय संकाय सदस्य और कार्मिक गण उपस्थित रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने अपने संबोधन में कहा कि हमें धूम्रपान, मद्यपान आदि नशे की सामग्रियों से न केवल स्वयं को दूर रहना चाहिए अपितु अपने सभी परिचितों, मित्रगणों, साथियों और परिवारजनों को नशे की लत से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि नशा नाश का द्वार है। यदि नशा ही करना है तो अपने सपनों को साकार करने का नशा होना चाहिए, अच्छे कार्यों अच्छी आदतों और अच्छे विचारों को प्राप्त करने का नशा होना चाहिए। एक अच्छा इंसान बनने का नशा होना चाहिए। इसके बाद प्राचार्य महोदय ने सभी को सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला समन्वयक एवं नशा मुक्ति परिसर निर्माण समिति के सदस्य प्रो. विवेक कुमार मिश्र द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमें एक अच्छे नागरिक की तरह हमेशा बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। नशे की सभी सामग्रियों के सेवन से बचना चाहिए और अपने परिसर को स्वच्छ और हरा भरा रखने का प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. समय सिंह मीना और डॉ. रसीला द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संकाय सदस्य गण उपस्थित रहे। प्रो. दीपा चतुर्वेदी, प्रो. हरिनारायण कोली, प्रो. मंजु जैन, प्रो. गुंजिका दुबे, प्रो. नीलम गोयनका, प्रो. एल. सी. अग्रवाल, प्रो. के.जी. महावर, प्रो. विधि शर्मा, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. अनिल पारीक, प्रो. सुप्रिया सेठ, डॉ. अनीता टांक, डॉ. मनोरंजन सिंह, डॉ. गोविन्द मीना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।