
15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी,में प्रवेश के लिए जारी हुआ कार्यक्रम
कोटा. केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति – ऐऐसीसीसी ने गुरूवार दोपहर अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2023 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 सितम्बर से 4 सितम्बर 2023 तक चलेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपनी आयुर्वेद होमियोपैथी और यूनानी कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा। जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। 2 सितम्बर से 4 सितम्बर के मध्य च्वाइस फिलिंग तथा 4 सितम्बर को च्वाइस लॉकिंग होगी , 5 सितम्बर से 6 सितम्बर 2023 को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित कैंडिडेट्स को 7 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया ऐऐसीसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी। कैंडिडेट्स को 8 सितम्बर से 13 सितम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
द्वितीय राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तथा च्वाइस फिलिंग 20 सितम्बर से 24 सितम्बर 2023 तक चलेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपनी आयुर्वेद होमियोपैथी और यूनानी कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार पुनः भरना होगा। 24 सितम्बर 2023 को च्वाइस लॉकिंग, 25 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 27 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
इसके पश्चात 15 प्रतिशत आॅल इंडिया कोटे तथा अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए ऐऐसीसीसी तृतीय काउंसलिंग करेगा । इस काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तथा चॉइस फिलिंग 12 से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपनी आयुर्वेद होमियोपैथी और यूनानी कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार पुनः भरना होगा।। 15 अक्टूबर को च्वाइस लॉकिंग, 16-17 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित कैंडिडेट्स को 18 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को 19 से 26 अक्टूबर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
इसके पश्चात भी खाली रह गयी सीटों पर स्ट्राय वेकन्सी राउंड आयोजित करेगा जिसकी चॉइस फिलिंग की समय अवधि 30 अक्टूबर से 1 नवंबर रहेगा। 2-3 नवंबर के मध्य सीट अलॉटमेंट प्रोसेस रहेगा तथा चयनित कैंडिडेट्स को 4 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को 4 नवंबर से 11 नवंबर 2023 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
पारिजात मिश्रा ने बताया ये कॉलेज रहेंगे कैंडिडेट्स की पसंद——
आयुर्वेद कॉलेज ,
फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेदा – बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ,वाराणसी , उत्तर प्रदेश
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा , डीम्ड यूनिवर्सिटी , जयपुर , राजस्थान
इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेदा , जामनगर , गुजरात
आयुर्वेदा एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज – करोल बाग़ दिल्ली
विद्यारत्नम प .स . वारियर आयुर्वेदा कॉलेज ,कोट्टाकल ,केरल
होमियोपैथी कॉलेज ,
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होमियोपैथी साल्ट लेक ,कोलकाता
नेहरू होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , नई दिल्ली
नेशनल होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , लखनऊ , उत्तर प्रदेश
डॉ बी .आर सूर होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मोतीबाग , नई दिल्ली
गवर्नमेंट होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोझीकोड, केरल
यूनानी कॉलेज ,
अजमल खान तिब्बिया कॉलेज , अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी , अलीगढ , उत्तर प्रदेश
आयुर्वेदा एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज – करोल बाग़ दिल्ली
स्टेट तकमील -उत-तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ , उत्तर प्रदेश
गवर्नमेंट निज़ामिआ तिब्बिया कॉलेज , हैदराबाद ,तेलंगाना

















