मतदाता जागरूकता अभियान

whatsapp image 2024 11 28 at 15.58.49

कोटा. राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चल रहे क्लस्टर कैम्प में दिनांक 27-11-2024 और 28-11-2024 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता के रूप में अपना नाम जुड़वाने का कार्य किया गया। महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर तपन सिंह, औद शुभम गहरवार निरंतर विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
आज मतदान साक्षारता क्लब के विवेक मिश्र ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जागरूक मतदाता का सबसे ज्यादा महत्व होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो ऐप जारी किए गए हैं वे मतदाता की सुविधा के लिए है। वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से हम अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं। इसके अलावा अपने मतदान केंद्र पर जाकर बी एल ओ के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जो भी युवा 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष के हो रहे हैं वो सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments